कौशाम्बी: कड़ा में आयोजित रोजगार मेला में 20 का हुआ चयन, 21 को विकास खंड सिराथू में एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षित अभ्यर्थियो को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को ब्लाक परिसर कडा में एक दिवसीय अप्रेण्टिसशिप/रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 02 कंपनियों ने चयन की कार्यवाही करते हुए एस0आई0एस0 सिक्योरिटी लि0 ने 02 चयन तथा कृष्णा मारूति ने 18 चयन किये।
रोजगार मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय से विनोद कुमार सिंह, कौशल विकास मिशन के ब्लाक प्रबंधक प्रतीक अवस्थी, जनशिक्षण संस्थान से राजू शुक्ला एवं ब्लॉक कडा के स्टाफ उपस्थित रहें।
इसके साथ ही 21 जनवरी, 2026, दिन बुधवार को ब्लाक परिसर सिराथू में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त सभी प्रकार के इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकतें हैं।








