कौशाम्बी
अपने संघर्ष और किसानों की आवाज बुलंद कर जनपद कौशांबी में अपनी एक अलग मुकाम बना चुकी समर्थ किसान पार्टी भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दमदारी से उतरेगी। इस संबंध में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय मंझनपुर के जिला कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी पूरी दमखम और मजबूती के साथ जनपद की सभी सीटों पर चुनाव लडेगी। आगे कहा कि जनपद के किसानों की समस्यायों और उनके हित के मुद्दों को लेकर समर्थ किसान पार्टी चुनाव में उतरेगी। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए अलग से रणनीति तैयार की जाएगी। आगे कहा कि आज जनपद का किसान यह जान चुका है कि वास्तव में सिर्फ समर्थ किसान पार्टी ही उनकी समस्यायों के समाधान के लिए लड़ाई लडती है और हमेशा किसानों के हित में संघर्ष करती है।
बैठक में मौजूद रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और घर घर जाकर किसानों समेत सभी वर्गों के लोगों से जनसंपर्क करें। आगे कहा कि एक एक उम्मीदवार को साथ पार्टी के कम से कम 20-20 कार्यकर्ता सपोर्ट करे ताकि उम्मीदवार को चुनाव प्रचार में कोई दिक्कत न हो।
अलग अलग चुनाव के बाबत अलग अलग रणनीति तैयार करने की बात रखते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी एवं किसानों के हित में अपनी ओर से ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट करने का उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया। इस अवसर पर जिला पंचायत पद के कई उम्मीदवारों के चुनाव लड़ाने पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर शिव शंकर दुबे, राम सूचित पाल, राजू यादव, फूल चन्द्र लोधी, जय नारायण मिश्रा, राम शंकर यादव, परिहार सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, गुडडू कुशवाहा आदि मौजूद रहे।