बेरोजगारों,कोरोना पीड़ित परिवारों को आम बजट से नही हो सकता फायदा:शैलेन्द्र कुमार

कौशाम्बी

बसपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने इस साल के बजट को सरकार के खोखला दावा बताया।उन्होंने कहा कि देश की करोङो गरीब, किसान व मेहनतकश जनता को केंद्र सरकार का पेश आम बजट अनेको प्रकार के लुभावने वायदे ,खोकले दावे,व आश्वासनों से बहुत दूर है।बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस पेश बजट से कोरोना से पीड़ित परिवार,संघर्ष करते किसानों, गरीबो,नवयुवकों की बेरोजगारी का भला नही हो सकता है।नये भारत के निर्माण का सपना नवयुवकों, किसानों,गरीबो,और शिक्षा को ध्यान में रख कर बनाना होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor