कौशाम्बी
प्रतापगढ़ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र में देर रात वाराणसी के सर्राफा व्यापारी की स्कार्पियो गाड़ी को लुटेरों ने लूट लिया।सर्राफा व्यापारी के ड्राइवर और मुनीम को घायल कर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।लुटेरे लूटी गई स्कार्पियो को कौशाम्बी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र में छोड़ कर भाग गए।कोखराज थाना पुलिस ने स्कार्पियो को बरामद कर जांच शुरू की तो लूट की घटना सामने आई।लूट की सूचना पफ प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी।सर्राफा व्यापारी रिंकू ने बताया कि उनका जेपी ज्वेलर्स के नाम से वाराणसी में ज्वेलरी शॉप है।कुछ व्यापारियों के साथ वह सर्राफा का व्यापार करते है।उनकी गाड़ी उनके ड्राइवर और मुनीम लेकर दिल्ली जा रहे थे।प्रतापगढ़ जिले में उनकी गाड़ी और 40 लाख रुपया लूट लिया गया।और गाड़ी कौशाम्बी में बरामद हुई है।पुलिस ने 20 लाख रुपया भी बरामद किया है।जबकि कौशाम्बी एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि गाड़ी बरामद हुई है,तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।वही प्रतापगढ़ एसपी शिव हरि मीणा ने बताया कि एक गाड़ी की छिनैती की सूचना मिली है जिसकी जांच की जा रही है।