कौशाम्बी पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद एवम कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान का हुआ जोरदार स्वागत,पानी में भीगते हुए लिया गार्ड ऑफ ऑनर

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पहुंचे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,सांसद एवम कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान का हुआ जोरदार स्वागत,पानी में भीगते हुए लिया गार्ड ऑफ ऑनर,

यूपी के कौशाम्बी पहुंचे लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भारी बारिश के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर लिया,मंच पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया।बारिश के दौरान चिराग पासवान को सुनने आई जनता ने बारिश से बचने के लिए कुर्सियां सर पर रख ली।चिराग पासवान ने जनता को संबोधित किया।

कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारे समाज को जब तक हक नहीं मिलेगा, यह आपका चिराग पासवान शांत नहीं बैठेगा, आजादी के 70 साल बाद हम लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है, हम लोगो के मंदिर जाने पर मंदिर को गंगाजल से धोया जाता है, बाबा साहब डॉक्टर बीआर आंबेडकर के सपनो का हम समाज बनाएंगे, बराबरी का अधिकार और बराबरी का सम्मान जब तक नहीं मिलेगा,हम आपकी लड़ाई लड़ते रहेंगे, उन्होंने कहा कि आज जो यह मोबाइल आप लोगो के हाथो में है वह मोबाइल फोन हमारे नेता और पिता रामविलास पासवान की देन है,अपने पिता द्वारा किये कार्यों का बखान किया , कहा कि आज 80 करोड़ जनता को राशन मिल रहा है,उनके पिता की ही देन है, बड़ी बड़ी ताकतों ने परिवार को तोडने का काम किया, पार्टी तोड़ने का काम किया, मुझे बाहर करने का काम किया, लेकिन मैं डरा नहीं, न मैं टूटने वाला हूं औऱ न झुकने वाला नहीं हूं।

चिराग पासवान ने कहा कि  लगातार अखिलेश यादव एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, एसटीएफ के स्पेशल टास्क फोर्स पर उन्होंने कहा कि ये वह लोग है जिन लोगो ने सुनियोजित तरीके से प्रयोजित कर एनकाउंटर अपने जमाने में करने का काम किया है तभी इन लोगों को एनकांउटर की परिभाषा नही पता है। एनकाउंटर उन परिस्थिति में किया जाता है जिस परिस्थिति में कोई विकल्प प्रशासन के पास बचता नहीं है,यह कोई सुनियोजित हत्या नहीं होती और जो लोग इसकी परिभाषा को सुनियोजित हत्या मानते हैं उन लोगों ने संभवत अपने जमाने में अपने कार्यकाल में इस तरीके से एनकाउंटर कराई होंगे ।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरीके से अपराधियों मनोबल टूटा है जिस तरीके से एक के बाद एक अपराधी की धर पकड़ साथ मे जहां-जहां पर जरूरत पड़ी है जहां एनकाउंटर हुए हैं कहीं ना कहीं लाइन ऑर्डर को मजबूत करने का काम किया है ।जो कभी भी समाजवादी पार्टी अपने रहते हुए नहीं कर पाई उनके जमाने के गुंडे राज को समाप्त करने का काम किया है।इस दौरान भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor