कौशाम्बी,
सपा सांसद ने लगाया जनता दरबार, महाकुंभ मेले में लगाई गई नेता जी की मूर्ति का साधु संतों द्वारा विरोध पर जताई नाराजगी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के समाजवादी पार्टी के सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने सोमवार को पार्टी कार्यालय मंझनपुर में जनता दरबार लगाकर जनसुनवाई की, जनसुनवाई के दौरान बिजली विभाग के सबसे ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई है।वही महाकुंभ मेले में लगाई गई नेता जी की मूर्ति का साधु संतों द्वारा विरोध पर नाराजगी जताई है।
सांसद पुष्पेंद्र सरोज सोमवार के दोपहर में मंझनपुर मुख्यालय के सपा कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, इस दौरान बैठक में कार्यकर्ताओं ने कई तरह की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण करने का आश्वासन दिया है।
सांसद ने बैठक के बाद जनता दरबार लगा दिया ,जनता दरबार में विभिन्न इलाके से पहुंचे पीड़ितों ने अपनी अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। इसमें सबसे ज्यादा बिजली विभाग की समस्याएं सांसद के पास आई।
सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने बताया कि हमारे जिले में सबसे बड़ी समस्या तो बिजली विभाग की है। आज हमने बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया भी था और उनको डांटा भी उनको समझाया भी, कि जिस तरीके से हमारे लोगों के लाखो लाख बिल आ रहे हैं और बिल न भरने के कारण तुरंत बिजली काट दी जा रही है। हमने बिजली विभाग की मीटिंग की 20 तारीख को उनको सूचना दे दी है, और एक सप्ताह तक किसी के बिल का कोई भुगतान नहीं करेगा, और साथ ही साथ किसी की बिजली नहीं काटी जाएगी इसका आदेश भी हमने दे दिया है।
प्रयागराज महाकुंभ में नेता जी की मूर्ति लगाई गई है उसमें साधू संत विरोध कर रहे हैं। सवाल पर सांसद ने बताया देखिए धार्मिक चीज़ों में जो अभी महाकुंभ हो रहा है प्रयागराज में वो एक धार्मिक कार्यक्रम है। सबकी आस्था है सबको स्वागत है जो आना चाहते हैं उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव, प्रदीप चौधरी, सुशील केशरवानी, आफताब आलम समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।