कौशाम्बी,
भाजपा के विकसित भारत विकसित दिल्ली के संकल्प पर जनता ने किया पूरा विश्वास:धर्मराज मौर्य,
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर अभी हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में व उपचुनाव मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को लेकर जनपद के सभी सांगठनिक 15 मण्डलों में ढोल ताशे के साथ जुलुश निकाल कर जश्न मनाया गया एवं सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने विधानसभा चायल के काजू मंडल में शामिल होकर घर घर में भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लगवाया व भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए अपील भी की ।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजन सरोज, वरिष्ठ भाजपा नेता भोलेशंकर कुशवाहा, राकेश पाण्डेय, ज्योति केसरवानी समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।