उत्तर प्रदेश,
सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना कराना कांग्रेस पार्टी का वचन: तमजीद अहमद,
कांग्रेस पार्टी ने विभिन्न प्रदेश के प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है,पार्टी ने राहुल गाँधी की सोंच के अनुरूप लिस्ट में दलित पिछड़े, आदिवासी और मुस्लिम को प्रमुख स्थान दिया है। प्रदेश प्रभारियों कि नियुक्तियों में, भूपेश बघेल, अजय लल्लू, सैयद नासिर हुसैन, मिनाक्षी नटराजन, हरीश चौधरी समेत बहुतायत में दलित और पिछड़े के शामिल होने पे कौशांबी के कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मेंबर तमजीद अहमद ने कहा कि राहुल गाँधी ने कहा है कि सामाजिक समानता और जातीय जनगणना कांग्रेस पार्टी का वचन है। राहुल गाँधी जो कहते हैं वह करते हैं, और वह पार्टी के अंदर हो रहे बदलाव में साफ नज़र आयेगा। यहाँ तक कि कांग्रेस पार्टी कि सरकार ने जातीय जनगणना कराया और अब उसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार सभी वर्गों के लिए विकास का कार्य करेगी। महत्वपूर्ण नियुक्तियों में दलित, पिछड़े, आदिवासियों, मुस्लिमों और संघर्षशील लोगों को स्थान मिलना इसी बदलाव का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है कि राहुल गाँधी द्वारा कही बात को जनता तक ले जाने के लिए एक ऐसा संगठन तैयार किया जायेगा जिसमें पार्टी के सभी नेता एक ताकत बनकर पार्टी कि विचार और विचारधारा को जनता तक ले जाएँ। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कौशाम्बी जिले में कांग्रेस का कार्यकर्ता इन नियुक्तियों से बेहद प्रफुल्लित और आशावान है कि आगे कि लड़ाई समाजवाद और समानतावाद के रास्ते लड़ी जायेगी जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो० शाहिद सिद्दीकी, अल्पसंख्यक चेयरमैन सरवर आलम, श्रवण जयसवाल, अमित साहू, नदीम अहमद, सत्यवंत पटेल, नजमुल हसन रिजवी, कैसर अब्बास नकवी, वसीम तुर्क, मस्तूर अहमद, राम सागर मिश्रा, रवि प्रजापति , कैलाश सरोज, भुवनेश सरोज आदि लोगों ने खुशी व्यक्त किया।