कौशाम्बी,
सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान:मंदिर,राम और जाति पर इंद्रजीत सरोज के तीखे बोल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने बीजेपी, बसपा और गोस्वामी तुलसीदास तक को निशाने पर ले लिया।
उन्होंने कहा कि हमें नकली हिंदू बनाकर हमारे वोट का सौदा किया जाता है। कुछ लोग सत्ता की गद्दी लेकर हेलीकॉप्टर में घूमते हैं, और राम का नारा लगाकर जनता को गुमराह करते हैं।इतना ही नहीं, उन्होंने मंदिरों की ताकत पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भारत के मंदिरों में ताकत होती तो मोहम्मद बिन कासिम, महमूद ग़ज़नवी और मोहम्मद गौरी जैसे लुटेरे देश में नहीं आते। अगर ताकत है तो सत्ता के मंदिर में है, कहा की बाबा अपना मंदिर छोड़कर के सत्ता के मंदिर में बिराजमान है। हेलीकप्टर पर चलने का काम करते है।
इंद्रजीत सरोज ने कहा कि राम का नारा लगाने से कुछ नही होगा, जय भीम का नारा लगाइए तो आप आगे बढेंगे। इंद्रजीत सरोज ने खुद को जय भीम का सच्चा अनुयायी बताते हुए कहा कि इस नारे की बदौलत वे पाँच बार विधायक और एक बार मंत्री बने।
तुलसीदास को लेकर भी उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा तुलसीदास ने लिखा कि अगर कोई नीच जाति का व्यक्ति पढ़-लिख जाए तो वो सांप के दूध पीने जैसा होता है। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ लिखा, लेकिन अकबर के समय रहते मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा। शायद उनकी हिम्मत नहीं पड़ी।
बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए सरोज बोले करछना में चमार बिरादरी के युवक को ज़िंदा फूंक दिया गया, लेकिन मायावती नहीं आईं। उन्होंने समाज को बर्बाद कर दिया है।कहा कि करणी सेना को खुली छूट है वह समाजवादी नेताओं को गालियां देते हैं, लेकिन उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता।हमारे समाज का गरीब अपनी बेटियां बेच रहा है, उनके पास शादी कराने तक के पैसे नहीं हैं। ये है भाजपा सरकार।