कौशाम्बी,
सुप्रीम कोर्ट का वक़्फ़ बिल पर अंतरिम राहत स्वागत योग्य कदम : तमजीद अहमद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वक्फ से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम राहत के बाद इस फैसले का स्वागत किया है। इसी क्रम मे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तमजीद अहमद ने कहा कि वक्फ कानूनों में जो संविधान विरोधी संशोधन किए गए थे, उच्चतम न्यायालय ने उसके कई बिंदुओं पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है जो कि स्वागत योग्य कदम है।
उन्होंने कहा कि जेपीसी और संसद में दिए गए विपक्ष के सांसदों के सुझाव नकार दिए गए थे। इसी को लेकर कुछ याचिकाकर्ता उच्चतम न्यायालय गए थे जिसमें कांग्रेस के नेता भी थे।
तमजीद् अहमद ने कहा पूरी उम्मीद है कि अगली सुनवाई में लोगों को और राहत मिलेगी, क्योंकि ये संविधान के मूल पर हमला था। इसलिए ये फैसला संविधान की जीत है।कांग्रेस पार्टी ने संविधान को बनाने और बचाने की पूरी जिम्मेदारी हमेशा उठाई है और हमेशा उठाती रहेगी।