कौशाम्बी,
भारतीय सेना का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान: गौरव पांडे,
यूपी के कौशाम्बी में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व कर रही सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है और इस संबंध में एक ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौंपा है।
डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना का अपमान सहन नहीं करेगी , जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री द्वारा सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए अपमानजनक टिप्पणी की गई है, वह बेहद ही निंदनीय है, इस तरह की टिप्पणी कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी ।
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस से प्रभारी राजेश साहनी ने कहा की विजय शाह का इस्तीफा तुरंत बीजेपी वाले लें, नहीं तो कांग्रेस सरकार सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी । जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि सेना का शौर्य और बलिदान भाजपा भुनाने का काम करती है जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ऊपर हमला कर जबरदस्त तरीके से पाकिस्तान को धूल चटाने का काम किया है आज भाजपा की सरकार तिरंगा यात्रा निकालकर इसका श्रेय लेना चाहती है ।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कहा कि जिस तरह से बीजेपी के नेता सेना के अधिकारियों को हिंदू और मुसलमान की नजर से देख रहे हैं यह बहुत ही निंदनीय है , पूरे देश में हिंदू मुसलमान करते-करते आज सेना के बीच भी बीजेपी वाले हिंदू मुसलमान ढूंढ रहे हैं, जबकि हमारी सेना में सभी जाति एवं धर्म के लोग हैं जो देश पर अपनी जान छिड़कते हैं तथा हमेशा जान की कुर्बानी के लिए तैयार रहते हैं ।
ज्ञापन देने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में एसपी राजेश कुमार से मिले और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रिंकू मौर्या की शिकायत किया , उन्होंने बताया की भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव मोहन उर्फ रिंकू मौर्या ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एक पोस्टर मंझनपुर चौराहे पर लगवाया है जिस पर उन्होंने हमारी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद चित्र बनाया है तथा आपत्तिजनक टिप्पणी की है ।
जिला अध्यक्ष ने बताया नेशनल हेराल्ड मामला न्यायालय में विचाराधीन है और जो मामला न्यायालय में विचाराधीन होता है उस पर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करना न्यायालय का भी अपमान है । अतः अति शीघ्र ही पोस्टर हटवा कर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अध्यक्ष रिंकू मौर्या के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई करे।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह पटेल मोहम्मद अकरम ,राज नारायण पासी , जिला महासचिव कुलदीप शुक्ला ,दीपक पांडे बाबूजी ,शशि प्रताप त्रिपाठी ,राम सूरत रेदास ,कौशलेश द्विवेदी , युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी , सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव शाहरुख , सोशल मीडिया जिला प्रभारी सचिन पांडे , चरवा नगर पंचायत अध्यक्ष निक्की पांडे , जिला सचिव श्याम सिंह भदौरिया , मोहम्मद नुरूत,अशोक दुबे , मंझनपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम , लाल चंद्र हेला , नैयर रिजवी , हसन , शकील अब्बास , बालेंद्र यादव , बरसाती लाल पंडा,बृजलाल , आबिद बेगम,रेखा देवी , मोहम्मद नमन , मोहम्मद आदिल , इकराम हुसैन ,सिकंदर सिंह,अकबर,राज,सलोनी, वकार,जमशेद,मोहम्मद असर,अनिल कुमार,छोटे लाल,आलोक त्रिपाठी,भागीरथी सिंह,शिव भूषण,अनिल सेन, हेमन्त रावत मोहम्मद आदिल, इकराम हुसैन, असद,जमशेद,पंडित जी,मन्नू भाई,आदि सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।