कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न,संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गौरव पांडे ने किया । बैठक में मुख्य रूप से संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा कि सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने अपने घर पर हर घर झंडा अभियान के तहत 5 तारीख तक झंडा लगाएं और साथ ही साथ पदाधिकारी प्रत्येक बूथ को मजबूत करने पर कार्य करें , जिलाध्यक्ष ने अपने ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वह जिले के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बूथ कमेटी बनाए और न्याय पंचायत को मजबूत कर बूथ का गठन करें ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि संगठन ही पार्टी की नींव होती है और संगठन से ही पार्टी को मजबूती मिलती है, उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से अपील की कि हर बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मजबूती से खड़े हों । बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आज भी घर घर में कांग्रेस है और लोगों की भावनाएं कांग्रेस पार्टी के साथ है आज भी लोगों के दिलों में कांग्रेस है , पुराने बुजुर्गों ने जिन्होंने कांग्रेस का शासन देखा है, वह आज भी कांग्रेस का लोहा मानते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बरसाती लाल पंडा ने कहा कि आज केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है और समाज में नफरत का बीज बोने का काम कर रहे हैं जो कि बेहद निंदनीय है ।
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री संगीता सरोज ने कहा कि आज महिलाएं मंहगाई से बुरी तरह त्रस्त हैं और रसोई चलाने में नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं , कांग्रेस नेत्री ने बताया कि आज जो आपरेशन सिन्दूर के नाम पर बीजेपी सिंदूर के नाम पर नौटंकी कर रही है वो बेहद निंदनीय है और बीजेपी सिंदूर के नाम पर महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रही है । बैठक में संगठन की मजबूती सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी , श्याम मूर्ति तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी , मनोज सिंह पटेल, आशीष मिश्रा पप्पू , राजनरायन पासी , मो0 अकरम , प्रवक्ता कौशलेश द्विवेदी, महासचिव राम सूरत रैदास , बरसाती लाल पंडा , अर्श खुर्शीद , नैयर रिजवी, मो0 आरिज़, मो0 नसीम , सचिव श्याम सिंह भदोरिया, आबिदा बेगम , सुरेंद्र शुक्ला , सोशल मीडिया प्रभारी सचिन पांडेय , शिवलेश मिश्रा , संदीप पांडे एडवोकेट , हेमंत रावत , निक्की पांडे, ब्लाक अध्यक्ष भागीरथी सिंह पटेल , मो0 वसीम , मुश्ताक अंसारी , इंद्रपाल , रामदास , छोटेलाल , अमृत लाल , बिफाई,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।