शहीदों की विरासत और संविधान बचाने का संकल्प:अविनाश पाण्डेय

कौशाम्बी,

शहीदों की विरासत और संविधान बचाने का संकल्प:अविनाश पाण्डेय,

यूपी के प्रयागराज में के पी कम्युनिटी में प्रयागराज जोन की कार्यशाला समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें कौशाम्बी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यशाला की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किया।

राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को एवं शहीदों की विरासत को गांव-गांव तक पहुंचाना और हर ब्लॉक की समस्या को निचले स्तर तक उठाना यह कांग्रेस पार्टी का संकल्प है।कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की बात करती है भाईचारा और एकता अखंडता की बात करती है जो कि वर्तमान की सरकार नहीं चाहती है हम इस लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे।

इस मौके पर बोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कहा कार्यशाला का उद्देश्य है कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा करना, इस समीक्षा से हमारे कार्यकर्ताओं को कम करने में ऊर्जा मिलेगी और वो दुगनी ऊर्जा के साथ अपने क्षेत्र में काम करेंगे।

इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वर्तमान की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंख से आंख मिलाकर आवाज उठाने की प्रेरणा दी और शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की लड़ाई को हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे यह वादा किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, शहर के सांसद उज्जवल रमण सिंह , पूर्व विधायक विजय प्रकाश, पूर्व मेयर वाराणसी अनिल श्रीवास्तव,प्रदेश उपाध्यक्ष NSUI अमित द्विवेदी “आजाद” एवं कांग्रेस पार्टी के कई सम्मानित नेता उपस्थित रहे।

इस मौके पर उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी – जिला उपाध्यक्ष – राम सूरत रैदास, श्याम मूर्ति त्रिपाठी , अलकमा उस्मानी,उदय यादव, राज नारायण पासी, कौशलेश द्विवेदी, आशीष मिश्रा “पप्पू” , दीपक पाण्डेय बाबू जी, महासचिव – नसीमुद्दीन , श्याम सिंह भदोरिया, संतोष शुक्ला, नैयर रिज़वी, अर्श खुर्शीद, सुरेंद्र शुक्ला, सचिव – बालेंद्र यादव, हेमंत रावत, रामबाबू गौतम, अमृत लाल, इंद्रपाल, मोहम्मद नोमान , नगर अध्यक्ष – डॉ आर के मिश्रा, करारी शकील अब्बास, मोहम्मद दाऊद , विवेक अझुआ ब्लॉक अध्यक्ष– भागीरथी पटेल, लालचंद हेल, मोहम्मद काशिफ, पंकज त्रिपाठी, प्रदीप पटेल, बिलाल हसन , साहबजादे , राम दास, छोटे लाल लगभग सैकड़ो की संख्या में कौशांबी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor