प्रतापगढ़: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान,बोले अपने को सनातनी कहने वाली भाजपा शंकराचार्य का कर रही अपमान,
यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में विगत दिनों कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन समापन के मौके बतौर मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी देश का भविष्य है हमें इनका प्रोत्साहन करना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रयागराज माघमेला में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं उनके शिष्यों के साथ सरकार के इशारे पर किए गए पुलिसिया दुर्व्यवहार के प्रति कहा वर्तमान भाजपा सरकार हमारे शंकराचार्यों को अपमानित करती है और कहती है कि हम सनातन का सम्मान करते हैं, कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सरकार के इशारे पर संतो के साथ हुई पुलिसिया बर्बरता का विरोध करता है और उनके मान सम्मान की लड़ाई लड़ता रहेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कांग्रेस कौशाम्बी गौरव पाण्डेय ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश का युवा ही देश की मजबूत नींव का निर्माण करता है हम सभी खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष नीरज त्रिपाठी ने प्रियंका गांधी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट समापन मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय का अभूतपूर्व स्वागत किया और जिलाध्यक्ष कौशाम्बी गौरव पाण्डेय का पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का स्वागत अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख से पीसीसी सदस्य प्रशांत सिंह,पूर्व अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, मोहम्मद सरफराज जिला उपाध्यक्ष उदय यादव,सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय,प्रवीण द्विवेदी,रोहित सिंह,पुष्पेंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।








