आवारा पशुओं से परेशान किसानो ने पशुओ को ब्लॉक में किया बन्द

कौशाम्बी

जिले में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने आज सिराथू ब्लॉक में आवारा पशुओं को ले जाकर ब्लॉक के अंदर कर दिया और बीडीओ से शिकायत भी की है किसानों कहना है कि जो भी फसल उगा रहे हैं यह आवारा पशु उन फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं जो रकम हम किसानी में खर्च कर रहे हैं उसका आधा भी हमको नहीं मिल पा रहा है इसलिए हम लोगों ने मिलकर सिराथू इलाके के दर्जनों गांव से आवारा पशुओं को खदेड़ कर सिराथू ब्लॉक के अंदर किया है और अधिकारियों को संज्ञान मिलाकर आवारा पशुओं को के लिए गौशाला बनाने की मांग कर रहे हैं यह किसान काफी दिनों से आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं इसलिए आज अलग-अलग गांव के किसानों ने जो आवारा पशु है उनको खदेड़ कर सिराथू ब्लॉक में ले जाकर बंद कर दिया ।

आवारा पशुओं को देखकर वहां पर मौजूद बीडीओ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंदर किए गए आवारा पशुओं को बाहर करवाया तब जाकर ब्लॉक कर्मियों के जान में जान आई सिराथू ब्लॉक की बीडीओ ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही गौशाला को बनाया जाएगा और जो आवारा पशु है इनको गौशाला में रखने का इंतजाम भी किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor