क्या हुआ जब बिजली के करंट से हुई बेटे की मौत का बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए पिता ने डीएम से मांगा मुवावजा 

कौशाम्बी,

क्या हुआ जब बिजली के करंट से हुई बेटे की मौत का बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए पिता ने डीएम से मांगा मुवावजा ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली के करंट से टीम महीने पहले बेटे की मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताते हुए पीड़ित पिता ने डीएम सुजीत कुमार से मुवावजा दिलाने की गुहार लगाई है।डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कोखराज थाना क्षेत्र के बंश का पुरवा गांव के युवक की तीन माह पहले करंट से मौत हो गई थी। मृतक के पिता ने मामले में बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए मुआवजा दिलाने की मांग डीएम से की है।बंश का पुरवा निवासी भैयालाल ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि तीन माह पहले उसके बेटे अरुण की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही थी। आरोप लगाया कि लाइन अव्यवस्थित होने से हादसा हुआ था। बताया कि उसका बेटा घर का कमाऊपूत था। परिवार की बड़ी जिम्मेदारी थी। उसकी मौत से परिवार परेशान है। भैयालाल ने मामले में डीएम से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor