गौशाला निर्माण और सूखे तालाबों में जलापूर्ति जैसी मांगों को लेकर सकिपा ने डी पी आर ओ कार्यालय का किया घेराव, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

गौशाला निर्माण और सूखे तालाबों में जलापूर्ति जैसी मांगों को लेकर सकिपा ने डी पी आर ओ कार्यालय का किया घेराव, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,

समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे मंगलवार को मंझनपुर विकास भवन स्थित डी पी आर ओ कार्यालय का घेराव किया गया और प्रदर्शन एवं नारेबाजी कर जिला पंचायतराज अधिकारी को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला पंचायतराज अधिकारी अजय कुमार यादव को सौपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में जनहित एवं जनसुविधाओं की कई मांगों के समुचित समाधान कराने की मांग की गई।

मंगलवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता विकास भवन मंझनपुर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंचायती विभाग की कई योजनाओं के क्रियान्वयन में की जा रही धांधली पर आक्रोश जाहिर किया, साथ ही स्थलीय जांच कराने की मांग भी की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिले के अधिकतर गांवों के तालाबों में पानी नही भरवाया गया जिसके चलते भीषण गर्मी में जानवर प्यासे मर रहे हैं। इसी के साथ कई कई गांवों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई या फिर कम मात्रा में लगवाई गई है और लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं।

इसके बाद अपर जिला पंचायतराज अधिकारी अजय कुमार यादव को पार्टीजनों ने एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा। सौंपे गए ज्ञापन में सिराथू ब्लॉक के कई गांवों में आरसीसी सड़क बनाने, ग्राम उदहिन बुजुर्ग, फत्तेपुर (बेला), तुलसीपुर एवं बारा तफरीक में विवाह गृह बनाने, ग्राम उदहिन बुजुर्ग, ग्राम फत्तेपुर (बेला) एवं ग्राम बारा तफरीक में शवदाहगृह बनाने, ग्राम उदहिन खुर्द, तुलसीपुर, नारा, खनवारी, जुवरा एवं हिसामबाद में गौशाला का निर्माण कराने, शमसाबाद, दुवरा, नारा, घाटमपुर, उदहिन बुजुर्ग एवं गढ़ी चौराहे पर सामुदायिक शौचालय बनाने, जिन जिन सूखे तालाबों में पानी नही भरवाया गया उन्हे चिन्हित कर उनमें पानी भरवाने एवं जिन जिन ग्राम सभाओं में स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई या कम संख्या में लगवाई गई, ऐसे गांवो को चिन्हित कर वहां स्ट्रीट लाइट लगवाने जैसी मांगे शामिल थीं। ज्ञापन स्वीकार करते हुए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने ज्ञापन को जिला पंचायतराज अधिकारी तक पहुंचाने एवं समुचित कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जिले के अधिकतर तालाब सूखे हैं जिससे जानवरों को पानी पीने को नही मिल रहा और जानवर प्यासे मर रहे हैं। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि गांव गांव सूखे तालाबों में पानी भरवाया जाए। सुरजीत वर्मा, जयसिंह पटेल, मनीष मौर्य, फूलचंद लोधी, परिहार लोधी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor