कौशाम्बी,
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने किसानों और गरीबी की समस्यायों को लेकर किया प्रदर्शन,डीएम को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में किसानों के साथ अनदेखी,बैंक मैनेजर द्वारा किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बैंक के चक्कर लगवाने और डीएम से फसल नष्ट का प्रमाण पत्र लाने सहित आठ सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया है।किसानों ने प्रदर्शन के बाद डीएम सुजीत कुमार को अपना आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है।
जिले में नहरों में पानी नहीं आने,किसान फसल बीमा का लाभ लेने के लिए बैंक मैनेजर द्वारा दौड़ाने और डीएम से प्रमाण पत्र लाने के आदेश से नाराज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ता मंझनपुर मुख्यालय पहुंचे और अपनी मांगों कों लेकर प्रदर्शन किया।किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने डीएम सुजीत कुमार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा है।डीएम ने किसानों को उनकी समस्यायों को जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया है।