आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन की महा हड़ताल,स्टैंड वेंडर्स की उपेक्षा को लेकर 5 सूत्री मांग का रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

आल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन की महा हड़ताल,स्टैंड वेंडर्स की उपेक्षा को लेकर 5 सूत्री मांग का रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी  जिले मंझनपुर तहसील के स्टांप वेंडर मंगलवार को हड़ताल पर रहे। स्टांप वेंडर कई दिनो से सरकार से ई स्टांप पर 1 फीसदी कमीशन दिये जाने सहित 5 सूत्री मांग कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक उनकी 5 सूत्री मांग पर यदि सरकार विचार नहीं करती तो वह आगे भी हड़ताल जारी रख सकते है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के स्टांप वेंडर प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष करीब 22 हज़ार करोड रुपए का राजस्व देते हैं। फिजिकल स्टांप पेपर से ई स्टांप पेपर में परिवर्तित होने के बाद वंडर्स 5 बिंदुओं पर अपनी मांग कर रहे हैं। जिसमें पहली मांग फिजिकल स्टांप पेपर खत्म होने पर ई स्टांप में एक प्रतिशत कमीशन का आश्वासन पूरा किया जाए।

दूसरा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश में ई स्टांपिंग व्यवस्था संभाल पाने में नाकाम है। यह व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन विभाग से क्रियान्वयन कराया जाए। तीसरा स्टांपिंग बिक्री की अत्यंत जटिल व्यवस्था का सरलीकरण किया जाए। स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के नोडल कार्यालय द्वारा बिल्डर का उत्पीड़न बंद किया जाए। प्रदेश में वेंडर्स का आई कार्ड जारी किया जाए। ई स्टांप वेंडर कल्याण अधिनियम पारित किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश समेत कौशांबी के सभी स्टांप वेंडर मंगलवार को हड़ताल पर रहे।

उन्होंने प्रदेश के स्टांप आयुक्त को रजिस्टर के जरिए ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। यदि उनकी मांग पर अभिलंब विचार न किया गया, तो वह आगे भी हड़ताल वृहद रूप में करेगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor