भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की मासिक बैठक संपन्न,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर डीएम को सौंपा ज्ञापन 

कौशाम्बी,

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की मासिक बैठक संपन्न,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर डीएम को सौंपा ज्ञापन ,

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की मासिक बैठक उपाध्यक्ष देवराज तिवारी एवम जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम की उपस्थिति में जिला पंचायत परिसर में संपन्न हुई,बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवम लोगो की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

बैठक के दौरान किसानों एवम जनता की समस्याओं को लेकर प्रत्येक माह बैठक कर किसी एक विभाग का घेराव करने और जनता की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने की सहमति बनाई गई।

इस दौरान बिजली विभाग द्वारा गलत रीडिंग,बिजली की जर्जर तारों को बदलने,बिजली से होने वाली घटनाओं में मुवावजा को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव भी किया गया,इस दौरान अधिशाषी अभियंता को समस्याओं का एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से देवराज तिवारी,बच्चा लाल,बृजेश तिवारी,नुरुल इस्लाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor