दिव्यांगजन महागठबंधन संगठन ने अपनी मांगे नहीं पूरी करने पर निकाली यूपी सरकार की अस्थि कलश यात्रा,सरकार की सद्बुद्धि के लिए सड़क पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

कौशाम्बी,

दिव्यांगजन महागठबंधन संगठन ने अपनी मांगे नहीं पूरी करने पर निकाली यूपी सरकार की अस्थि कलश यात्रा,सरकार की सद्बुद्धि के लिए सड़क पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ,

यूपी की योगी सरकार से अपनी मांगों को लेकर सीजनल संग्रह अमीन एवं सामयिक संग्रहक ने दिव्यांजन महागठबंधन संगठन के नेतृत्व में सरकार की अस्थि कलश यात्रा निकालकर अपना विरोध जताया है,यूपी सरकार यह अस्थि कलश यात्रा लखनऊ से चलकर कानपुर होते हुए कौशाम्बी पहुंची, जहा कौशाम्बी के संगठन के दिव्यांगजन कार्यकर्ता इस अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए जिला पंचायत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर सरकार की सद्बुद्धि में लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया और अखंड रामायण का पाठ किया।

इस अस्थि कलश यात्रा का संपन्न प्रयागराज महाकुंभ में किया जायेगा।इस दौरान दिव्यांगजन महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सरकार से प्रदेश भर में खाली पड़े संग्रह अमीन एवं सामयिक संग्रहक के पदों पर उनकी भर्ती किए जाने की अपील की,उन्होंने कहा कि हम सरकार की ही शाखा है,हमने सरकार द्वारा जारी लेखपाल भर्ती में परीक्षा निकाली है और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी उन्हें सेवा में नहीं लिया जा रहा है,वही देश विदेश के लोगो के लिए सरकार पलके बिछाए बैठी है और उन्हीं के प्रदेश के दिव्यांगजन भूखे मर रहे है।उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें सेवा पर रखकर उनका भी कल्याण करे।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor