कौशाम्बी,
धन दोगुना करने का लालच देकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने ग्रामीणों की हड़प ली रकम,ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस का घेराव कर मांगा न्याय,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की आड़ में गांव के लोगों का लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। समय अवधि पूरे होने पर जब गांव के लोगों ने अपना पैसा मांगा तो उन्हें धमकी दी जा रही है। नाराज़ ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत की है।
मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के भेलखा गांव का है,जानकारी के मुताबिक भेलखा गांव के मिथलेश पुत्र मुलायम सिंह ने फास्ट मूवर नेटवर्क मार्केटिंग व साड़ी कंपनी बना रखी है। आरोप है कि उसने कई लोगों को एजेंट बना रखा है, जो गांव के कम पढ़े लिखे लोगों को तीन महीने में धन दोगुना करने का लालच देकर लोगों का पैसा कंपनी में इन्वेस्ट करवाते रहे।
समय अवधि बीतने के बाद जब लोग अपना पैसा मांगने लगे तो एजेंटों ने मिथलेश पर पैसा वापस न करने का आरोप लगाया। जब ग्रामीणों को लगा कि उनकी जमा पूंजी डूब जाएगी तो मंगलवार को पचासों महिला व पुरुष कलेक्टर ऑफिस शिकायत करने पहुंचे। ग्रामीणों की माने तो शातिर मिथलेश ने सैकड़ों लोगों का लाखों रुपए गबन किया है।