कौशाम्बी,
कौशाम्बी में प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल नशे में आते है स्कूल ,बच्चो से मंगवाते है गुटखा,सिगरेट,छात्रों के परिजनों ने डीएम के नाम सौपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेवादा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय धारूपुर में तैनात प्रिंसिपल के कार्य शैली से ग्रामीणों में नाराजगी है। गाँव के ही महेश कुमार पुत्र मोती सहित गाँव के दर्जनों लोगों ने डीएम से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
प्रदर्शनकारियों ने डीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय धारूपुर में तैनात प्रिंसिपल रमेश मिश्रा अक्सर शराब ने नशे में रहते हुए बच्चों को पढ़ाने का काम करते है। इसके अलावा स्कूल टाइम में बच्चों से नशीले पदार्थ (सिंगरेट) मंगाता है जब बच्चे मना कर देते है तो उनकों अपशब्दों का प्रयोग करता है तथा मारता है और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है और जाति सूचक शब्दों से बच्चों को बुलाता एवं डांटता रहता है। साथ ही बच्चों को धमकी देता है कि कोई भी बच्चा अपने घर में स्कूल की बात नही करेगा नही तो स्कूल से नाम कटवा दूंगा।
26 मार्च को गांव के ही एक बच्चे सागर (07)पुत्र राजू को प्रिंसिपल ने कान में जोरदार थप्पड़ मार दिया था। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया था दूसरे दिन डर के मारे स्कूल नहीं जा रहा है। घटना की जानकारी जब बच्चों के परिवार जनों को हुई तो प्रिंसिपल से पूछा गया कि आप बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हो तो वह आग-बबूला हो गये और परिजनों को धमकी देकर विद्यालय से भगा दिया।
प्रिंसिपल के इन्हीं हरकतों से परेशान धारूपुर गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय स्थित डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान मनीष राणा, श्याम शरण गौतम, महेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, संजय , दीप चंद्र, विनीत कुमार, नीरज सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।