कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी के नाराज सभासदों ने डिप्टी सीएम को विरोध के दिखाए पोस्टर,भ्रष्टाचार के विरोध में सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में सभासदों का विरोध लगातार जारी है,नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार और अध्यक्ष,ईओ की मनमानी,अध्यक्ष पति का सभी मामलों में हस्तक्षेप करने और भाजपानसभासदों के वार्डो में विकास कार्य नहीं करने को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार सभासद कर रहे है और डीएम सहित अन्य अधिकारियों को ज्ञापन भी दे रहे है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।अध्यक्ष और ईओ की मनमानी के चलते ही पिछले कई दिनों से लगातार सभासद प्रदर्शन कर रहे है।
नगर पालिका के विकास कार्यों में मनमानी करने वाले ईओ पर कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी मुर्दाबाद,भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी का पोस्टर दिखाते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को शिकायत की और उन्हें शिकायती और मांग का पत्र सौंपा है।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के नाराज सभासदों करवाई का आश्वासन दिया है।
इस दौरान सानू कुशवाहा,विराट गुप्ता,वीरेंद्र कुमार,सुनील कुमार,शंकर लाल,शंकर लाल उर्फ बच्चा,मनीष कुशवाहा सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।