बिगड़ी विद्युत व्यवस्था पर ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घेराव,डीएम से की बिजली विभाग की शिकायत

कौशाम्बी,

बिगड़ी विद्युत व्यवस्था पर ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घेराव,डीएम से की बिजली विभाग की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के टेन शाह आलमाबाद गांव में  3 सालों से लगातार आए दिन खराब हो रही विद्युत व्यवस्था से अजिज आकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस मंझनपुर में हल्ला बोल दिया। जब इससे बात नहीं बनी तो ग्रामीणों ने पावर हाउस गेट पर ही ताला मार दिया। मामले में ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी के पास पहुंचकर शिकायत की जिस पर डीएम ने 24 घंटे के अंदर मामले को हल कराए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।

मंझनपुर पावर हाउस के टेनशाह आलमाबाद गांव में 1000 से अधिक कनेक्शन होने के बाद भी महज 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से कम चलाया जा रहा है इसके चलते आए दिन यह ट्रांसफार्मर खराब होता रहता है, ग्रामीणों का कहना था कि अब जब 10 दिनों से यह ट्रांसफार्मर खराब है तब उसे उचित करके 63 केवीए या फिर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए इसी बात की मांग को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पावर हाउस पहुंचे थे ।

जब मामले में जेई चंद्रिका प्रसाद मौर्य द्वारा कोई समुचित उत्तर नहीं दिया गया तो ग्रामीणों ने पावर हाउस गेट पर ही ताला मार दिया। बाद में डीएम को शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग की जिस पर डीएम मधुसूदन हुलगी ने 24 घंटे के अंदर गांव की विद्युत व्यवस्था को ठीक कराए जाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र पांडे, गंगा प्रसाद, राजा मिश्रा, राजा सिंह, राजाराम, राजपूत, पुरुषोत्तम, मनीष, मुनीश अग्रहरि, शंकर लाल, जानू, हीरामणि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor