कौशाम्बी,
नलकूपों की खराबी और अधिकारियों की उदासीनता के खिलाफ भाकियू (अराजनैतिक) का अनिश्चितकालीन धरना शुरू,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक शनिवार को मंझनपुर डायट मैदान में जिला अध्यक्ष नुरुल इस्लाम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जून माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय चिंतन शिविर और जिले में सिंचाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर अहम फैसले लिए गए।
जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने जानकारी दी कि 9, 10 और 11 जून को हरिद्वार, उत्तराखंड में राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित होगा। इसमें जनपद से लेकर ब्लॉक स्तर तक के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
बैठक के दौरान जिले में सिंचाई नलकूपों की खस्ता हालत पर भी जमकर नाराजगी जताई गई। किसानों ने आरोप लगाया कि नलकूप विभाग के अधिकारी पूर्णतः किसान विरोधी रवैया अपना रहे हैं। कहीं मोटर जली हुई है तो कहीं स्टार्टर ही नहीं है, जिससे बार-बार मोटर जल रही है। खोराव के 84 के नलकूप की मोटर एक साल में सात बार जल चुकी है। कूरामुरिदन, करनपुर, सिंहपुर, खोराव समेत दर्जनों नलकूप तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़े हैं।
बैठक में तय किया गया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इसके बाद कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए डायट परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
धरना स्थल पर पहुंचे जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि 24 मार्च को डीएम को 18 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।मामला गंभीर देख मंझनपुर एसडीएम एस.पी. वर्मा और सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संदीप चौहान मौके पर पहुंचे और समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष नुरुल इस्लाम ने प्रयागराज से संचालित सिंचाई वर्कशॉप को कौशाम्बी में स्थापित करने की मांग रखी। इस पर सहायक अभियंता ने भूमि की अनुपलब्धता का हवाला दिया, जिस पर एसडीएम मंझनपुर ने कहा, “आप भूमि की आवश्यकता का प्रस्ताव दें, हम मंझनपुर में भूमि उपलब्ध करा देंगे।”
जिलाध्यक्ष ने नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में दिन भर जलने वाली स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट और हाईमास्ट लाइटों को लेकर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इससे विद्युत हानि होती है और रात में बिजली न मिलने से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान रहते हैं। किसान यदि एक बल्ब जलाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। इस पर भी एसडीएम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान रणधीर सिंह चौहान, बहार अहमद, बृजेश तिवारी, देवराज तिवारी, गणेश प्रसाद, धर्मराज तिवारी, गिरधारी लाल, अच्छे लाल, योगेश कुमार, राम विशाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।