कौशाम्बी,
सड़क निर्माण में हो रही हीलाहवाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठी जिला पंचायत सदस्य,लगाया अनदेखी का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जनसमस्याओं के प्रति जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे है और योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाते हुए जनसमस्याओं के निस्तारण और जनप्रतिनिधियों की मांगों को अनदेखा कर रहे है,जिसके चलते ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य धरने पर बैठ गई और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के नंदा का पुरवा से भखंदा को जाने वाले रास्ते का निर्माण आज भी अधूरा पड़ा हुआ है,रास्ते के अधूरे निर्माण को लेकर जिला पंचायत सदस्य साधना सिंह के नेतृत्व में सोमवार को दर्जनो ग्रामीणों ने धरना और प्रदर्शन किया और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी जिला पंचायत सदस्य साधना सिंह ने बताया कि पुरखास से मोहम्मदाबाद (पुरखास) सम्पर्क मार्ग दूरी लगभग 5 किमी का टेंडर होने के बाद भी आजतक कार्य नहीं लगा,सभी उच्च अधिकरियों को लिखित दिया गया। 8 मार्च को एक दिवसीय क्रमिक अनशन भी किया गया, जिसके बाद अधिशाषी अभियंता ने लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिन के कार्य प्रारंभ हो जायेगा, लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया, बाद में अधिकारियों ने 2 जुलाई 2025 को चालू करने का आश्वासन दिया,लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।
ग्रामीणों के सहयोग से निर्णय लिया गया कि जब तक इस रोड पर पूरी तरह से कार्य नहीं प्रारम्भ होगा, तब तक जिला पंचायत सदस्य और सभी संबंधित जनता के साथ अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन करेंगी।