सैकड़ो साल पुराने तालाब को बेचने का आरोप,ADM और SDM पर आरोप लगाकर ग्रामीणों ने डायट मैदान में शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

कौशाम्बी: सैकड़ो साल पुराने तालाब को बेचने का आरोप,ADM और SDM पर आरोप लगाकर ग्रामीणों ने डायट मैदान में शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चायल तहसील अंतर्गत दिया उपहार गांव में सैकड़ों साल पुराने तालाब पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान तथा तहसील अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। न्याय न मिलने से नाराज़ ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय स्थित डायट मैदान में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब पर अवैध रूप से मिट्टी डालकर कब्जा कर उसे बेच दिया गया। लगातार शिकायतों के बाद भी जब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीणों ने मामला कोर्ट में उठाया। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद एसडीएम और एडीएम ने कब्जा नहीं हटवाया, बल्कि शिकायत करने वालों को जेल भेजने की धमकी दी।

अनशनकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे ग्रामीण पवन कुमार पांडे के नेतृत्व में ग्रामीण अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा तालाब को मुक्त नहीं कराया जाता और उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक अनशन जारी रहेगा।

दिया उपहार गांव निवासी पवन कुमार पांडे ने बताया कि प्रधान द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे बेच दिया गया था। कई बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज़ होकर मजबूरन ग्रामीणों को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का सहारा लेना पड़ा।ग्रामीणों की मांग है कि तालाब की भूमि से तत्काल कब्जा हटाया जाए और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा यह अनशन जारी रहेगा।

इस दौरान अनशन में नारायण देव पांडेय,अर्जुन सिंह, मोनू सिंह , सिया राम यादव, मोहन पासवान, मानसिंह, सुमिरन यादव, अमन शुक्ला, निसार अहमद, खालिद अहमद खान, विनोद केसरवानी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor