कौशाम्बी: कौशाम्बी में पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का हंगामा,राम वन गमन मार्ग किया जाम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के टेंवा स्थित ज्योतिबा फूले पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने वार्डन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चित्रकूट- प्रयागराज मार्ग हाईवे पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
प्रदर्शन के दौरान छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि वार्षिक खेलकूद के रिहर्सल के दौरान दो छात्राएं कल्पना पटेल और खुशबू घायल हो गईं। कॉलेज प्रशासन ने उन्हें उचित इलाज या एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई। छात्रों को स्वयं एंबुलेंस बुलाकर घायल छात्राओं का इलाज करवाना पड़ा।इस घटना के विरोध में छात्रों ने गुरुवार को हाईवे पर चक्का जाम कर घंटों हंगामा किया।इसके चलते लंबा जाम लग गया। सूचना पर मंझनपुर कोतवाली और टेंवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाकर रास्ता खुलवाया।
पुलिस ने छात्रों को कॉलेज प्रशासन और वार्डन के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत करने का आश्वासन दिया। आंदोलनरत छात्राओं ने यह भी बताया कि वे पिछले डेढ़ साल से ऐसी समस्याओं का सामना कर रही हैं, जहां बीमार होने पर छात्राओं को इलाज के बजाय घर भेज दिया जाता है।








