भरवारी रेलवे स्टेशन पर फ्रीजर से निकलता है खौलता पानी,यात्री फ्रीजर से खौलता पानी पीने को मजबूर

कौशाम्बी,

भरवारी रेलवे स्टेशन पर फ्रीजर से निकलता है खौलता पानी,यात्री फ्रीजर से खौलता पानी पीने को मजबूर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं से भरवारी रेलवे स्टेशन अछूता है, यहां यात्रियों को शीतल पेय जल लिखे हुए फ्रीजर से खौलता पानी मिलता है जिसे पीकर यात्री अपनी प्यास तो नही बुझा सकता है बल्कि बीमार जरूर हो सकता है।

रेलवे स्टेशन भरवारी के प्लेटफार्म पर रेल विभाग द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में कही न कही रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिलती है जहा भीषण गर्मी में यात्रियों को शीतल पेय जल उपलब्ध नहीं हों पा रहा है,शीतल पेयजल लिखे फ्रीजर से ठंडा नही बल्कि खौलता पानी निकलता है जिसे यात्री भरने और पीने के दौरान अपशब्द कहकर फेंक देता है

अब इसे रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और मनमाना रवैया ही कहेंगे कि रेल यात्री को उपलब्ध कराने वाली सुविधाओं की पूर्ति भरवारी रेलवे स्टेशन के जिम्मेदार नहीं कर पा रहे है।

दिल्ली जाने के लिए बैठे यात्री अनिल और अंकुर ने बताया कि इस फ्रीजर के पानी में यदि चावल दाल दिया जाए तो वह खौल कर खाने लायक चावल बन सकता है लेकिन यात्री की प्यास नहीं बुझ सकती है।वही प्रयागराज जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे अनिल मिश्रा, अंबरीश सहित तमाम यात्री रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जानेवाली सेवाओं से अस्नांतिष्ट दिखे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor