सरकार का लाखो खर्च,फिर भी राहगीर नही प्रयोग कर पा रहे भरवारी का यह मूत्रालय

कौशाम्बी,

लाखो खर्च,फिर भी राहगीर नही प्रयोग कर पा रहे भरवारी का यह मूत्रालय,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे क्रासिंग के पास लाखो रुपए खर्च कर बनाए गए मूत्रालय का प्रयोग राहगीर नही कर पा रहे है।कर्मचारियों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस मूत्रालय की साफ सफाई नही की जाती है ,वही इसमें पानी की व्यवस्था तो की गई लेकिन वह नल से निकलता ही नही है,जिसके चलते मूत्रालय जाने वाले लोगो को बदबू और गंदगी से जूझना पड़ता है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे क्रासिंग के पास एक मूत्रालय पिछले कुछ महीने पहले लाखो रुपए खर्च कर नगर पालिका ने ठेकेदार लाध्यम से बनवाया था, लक न जब से यह मूत्रालय बनाया गया है इसकी साफ सफाई और पानी की व्यवस्था अच्छी नहीं होने से राहगीर इसका प्रयोग नहीं कर पा रहे है।मूत्रालय में गंदगी और पानी नहीं आने से लोग इसका प्रयोग करने में समस्या होती है।वही रेलवे लाइन की तरफ लोगो को मजबूरी में जाना पड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor