कौशाम्बी,
हल्की बारिश में ही बह गई सड़क,सड़क पर बन गए बड़े बड़े गड्ढे,विभाग कर रहा हादसे का इंतजार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हल्की बारिश में ही सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है,इन गढ्ढों में बाइक और साइकिल सवार लोग गिरकर घायल हो जाते है,लेकिन विभाग है कि देखकर भी अनदेखी कर रहा है।विभागीय अनदेखी और लापरवाही के चलते जहा एक ओर बाइक और साइकिल सवार राहगीर गिरकर चोटहिल हो रहे है वही बड़ी गाड़ियों के भी फंसने की आशंका बनी रहती है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर पुल का है जहा हल्की बारिश में ही सड़क का कुछ हिस्सा बह गया और सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है,जिसमे गिरकर बाइक और साइकिल सवार घायल हो जा रहे है,इसी रास्ते से सभी अधिकारी प्रतिदिन गुजरते है लेकिन कोई भी अधिकारी इस और अपना ध्यान आकर्षित नही कर रहा है जिसके चलते आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।