कौशाम्बी,
ढाई करोड़ महीने बजट वाली नगर पालिका में वाटर कूलर सही कराने को नही है धन,सभासद ने खुद से कराया ठीक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में लगभग ढाई करोड़ की धनराशि प्रत्येक महीने आती है, लेकिन जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए नगर पालिका का वह धन खर्च करने में नगर पालिका प्रशासन असमर्थता जताता है जिसके चलते जन समस्यायों के निस्तारण के लिए जनप्रतिनिधि स्वयं के रुपए खर्च कर जनता को राहत देने का प्रयास कर रहे है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 15 देहडानी रमाशंकर नगर का है जहा क्रय विक्रय केंद्र के बाहर लगा हुआ वाटर कूलर काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ था,कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका में की गई लेकिन नगर पालिका प्रशासन सही नही करा रहा था,जिससे राहगीरों को पीने के पानी के लिए समस्यायों का सामना करना पड़ रहा था।
जिसके बाद पानी की जनसमस्या के समाधान के लिए वार्ड नंबर 15 के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा ने बीड़ा उठाया और मिश्त्री को खुद से बुलाकर वाटर कूलर को ठीक कराया,जिसके बाद राहगीरों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।नगर पालिका द्वारा जनसमस्याओं के प्रति गंभीर नहीं होने के चलते जनता में आक्रोश व्याप्त है।