कौशाम्बी,
शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है रोही बाइपास चौराहा,नही जलती स्ट्रीट लाइट, आए दिन होती है दुर्घटनाएं,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही चौराहे पर लगा हाई मास्ट रात को बंद रहता है । जिसके चलते पूरे चौराहे पर शाम होते ही अंधेरा पसरा रहता है। इसके साथ ही नगर पालिका भरवारी के सकाड़ा गाँव से लेकर नबीपुर, रोही ओवर ब्रिज, अश्वा , परसरा आदि गाँवों में रात को स्ट्रीट लाइटें बिल्कुल नही जलती जिसकी वह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, साथ ही लूटपाट की घटनाएं भी अंधेरा होने की वजह से होती रहती है।लेकिन नगर पालिका के को शायद अंधेरा नही दिखता है। इसी रोही बाईपास चौराहे से जिला के आलाधिकारी भी गुजरते है पर किसी भी अधिकारी की नजर इन बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों पर नही पड़ी है। इसके अलावा रोही पुल क्रॉस करते ही लगभग आधा दर्जन जगहों पर राम बनगमन मार्ग बनाने की लिए रूड का डाय वर्जन भी लगा है। जिसके चलते रात को अंधेरा होने के चलते अक्सर सड़क हादसा भी होता है।
इसी तरह बीते 25 अप्रैल को अंधेरा होने के चलते नागपुर से संतरा लाद कर प्रयागराज की ओर जा रही संतरा लदी ट्रक अस्वा मोड़ के पास पलट गयी थी। जिसमें ड्राइवर को कंडक्टर को गम्भीर रूप से घायल हो गये थी,वही 27 मई को अंधेरा होने के चलते एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था। जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की मौत भी हो गयी थी।वही बीते गुरूवार को रात लगभग 8 बजे अंधेरा होने के चलते एक चावल लदा कंटेनर रोही बाइपास के सकाड़ा तिराहे पर अंधा मोड़ में पलट गया था जिसमें भीषण आग लग गयी थी और ड्राइवर व कंडक्टर भी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।
रोही बाइपास पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी नगर पालिका भरवारी व जिला प्रशासन के जिम्मेदार लोग रोही बाइपास पर लगी स्ट्रीट लाइटों को नही जलवा पा रहे है। रोही क्षेत्र के रमेश चंद्र, नन्हू गुप्ता, राज कमल, राम पाल , धीरेन्द्र, आशुतोष, सुरेन्द्र, कंचन, हर्ष केसरवानी, सागर, वीरेन्द्र , सतीश, मुजफ्फर ,कलीम, वसीम, फैजी, नूर आलम आदि लोगों ने डीएम कौशाम्बी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए रोही बाइपास पर लगे हाइ मास्ट सहित अन्य लाइटों को जलवाने की मांग की है।