सेतु निगम के अधिकारी की लापरवाही से पानी और कीचड़ युक्त मार्ग से हाथो में जूते लेकर स्कूल जा रहे बच्चे

कौशाम्बी,

सेतु निगम के अधिकारी की लापरवाही से पानी और कीचड़ युक्त मार्ग से हाथो में जूते लेकर स्कूल जा रहे बच्चे,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील अंतर्गत शुजातपुर बम्हरौली में कार्य दाई संस्था द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है, वहीं ग्रामीणों के अनुसार कार्य दाई संस्था के साईड इंचार्ज आर. के. तोमर की घोर लापरवाही से मार्ग की दुर्दशा होने के कारण स्कूली छात्र व राहगीरों को पानी और कीचड़ युक्त मार्ग से निकलना पड़ रहा है। इस मार्ग पर अक्सर स्कूली बच्चों के साथ उनकों पढ़ाने आने वाले टीचर व राहगीर भी बाइक लेकर कीचड़ में गिर जाते है। जिससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है।

गाँव के सुखलाल, बृजमोहन, सलमा, आदिल , प्रदीप, लवकुश, बंशी, अवतार आदि‌ लोगों का कहना है अगर कार्यदायी संस्था द्वारा इस सड़क पर गिट्टी व राबिश आदि डलवा दे तो लोगों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor