खसरा फीडिंग में खामियों को लेकर लेखपाल संघ का बहिष्कार,लेखपाल संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

खसरा फीडिंग में खामियों को लेकर लेखपाल संघ का बहिष्कार,लेखपाल संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में खसरा की ऑनलाइन फीडिंग में सर्वर की खराबी और कई प्रकार की खामियों को लेकर जिले के लेखपाल त्रस्त है। इससे उन्हें ऑनलाइन खसरा की फीडिंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को जिले के लेखपाल संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम मधुसूदन हुगली से मुलाकात किया और खसरा फीडिंग का बहिष्कार करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा। डीएम ने लेखपालों की इस समस्या को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण करने का आश्वासन संघ के प्राधिकारियों को दिया है।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह पाल की अगुवाई में पहुंचे जिला मंत्री ज्वाला सिंह यादव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने डीएम मधुसूदन हुगली से मुलाकात करते हुए बताया कि खसरा की ऑनलाइन फीडिंग में सर्वर खराब होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सर्वर खराब होने के कारण एक खसरा फीडिंग में आधे घंटे से अधिक का समय लग जाता हैं ऐसे में दिन भर में मात्र बीस से पच्चीस खसरा की ऑनलाइन फीडिंग ही हो पाती है। इसके अलावा लेखपालों को क्षेत्र में कई अन्य काम होते है जो खसरा फीडिंग के कारण प्रभावित हो जाते है।

संघ के पदाधिकारियों ने खसरा फीडिंग कार्य का बहिष्कार करते हुए डीएम को एक ज्ञापन सौंपा और इस कार्य को लेखपाल से न कराकर किसी अन्य स्तर पर कराए जाने की मांग किया। जिलाधिकारी ने संघ के पदाधिकारियों की इस मांग पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसी प्रकार संघ ने खतौनी फीडिंग के दौरान अंश निर्धारण में होने वाली त्रुटियों और खामियों के विषय में भी डीएम को समस्या से अवगत कराया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor