केसारी गांव में डायरिया का प्रकोप,दो दर्जन से अधिक बीमार,स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर की जांच

कौशाम्बी,

केसारी गांव में डायरिया का प्रकोप,दो दर्जन से अधिक बीमार,स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर की जांच,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा ब्लॉक के केसारी गांव के एक मुहल्ले में उल्टी, दस्त व बुखार से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग पिछले कई दिन से बीमार हैं। परिजन बीमारों का निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। उधर, ग्रामीण खुद के रुपए खर्च पर ब्लीचिंग पाउडर डलवा रहे हैं।

केसारी गांव स्थित बांके बिहारी मंदिर बस्ती में कई दिन से उल्टी, दस्त व बुखार का प्रकोप है। एक घर से शुरू हुई बीमारी चार दिनों में 10 परिवारों के लगभग दो दर्जन लोगों को अपनी जद में ले चुकी है। सीएचसी इस्माइलपुर की टीम गांव पहुंची और कैंप लगाकर बीमारों की जांच की और दवाइया भी वितरित की।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor