भरवारी में 40 प्रतिशत कमीशन की भेंट चढ़ गया 15 दिन पहले लगाया गया हैंडपंप,घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप

कौशाम्बी,

भरवारी में 40 प्रतिशत कमीशन की भेंट चढ़ गया 15 दिन पहले लगाया गया हैंडपंप,घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में वार्ड नंबर 16 में 15 दिन पहले लगाया गया हैंडपंप 40 प्रतिशत कमीशन की भेंट चढ़ गया,15 दिन पहले लगाया गया हैंडपंप पानी ही देना बंद कर दिया,वार्ड के लोगो और सभासद ने हैंडपंप निर्माण में 40 प्रतिशत कमीशन और भ्रष्टाचार के चलते घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगाया है।

नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष द्वारा वार्ड नंबर 16 में पंछी पासी के घर के बाहर पानी के जल की समस्या को देखते हुए हैंडपंप सौगात मे मिला था,अभी 15 दिन पहले हैंडपंप चालू हुआ था और पिछले 3 दिन सें हैंड पंप खराब था, नगर पालिका कर्मचारी आए बहुत मेहनत करने के बाद जब हैंडपंप चालू किया तो पानी ही नहीं उठाया ।

वार्ड के सभासद सानू कुशवाहा द्वारा पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि सरिया,सिलेंडर और पाइप घटिया व सबसे ख़राब क्वालिटी का लगा हुआ है,यही नहीं पूरा हैंडपंप का सामान इसमें घटिया क्वालिटी का लगाया गया है,जिसके चलते यह हैंडपंप भ्रष्टाचार और 40 प्रतिशत कमीशन की भेंट चढ़ गया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor