भरवारी में जाम के झाम से लोग परेशान, प्रतिदिन घंटों लगता है जाम,ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस नदारद

कौशाम्बी,

भरवारी में जाम के झाम से लोग परेशान, प्रतिदिन घंटों लगता है जाम,ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस नदारद,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में प्रतिदिन लगने वाले जाम के झाम से लोग परेशान हो रहे है और जाम को समाप्त कराने वाले जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते रहते है,स्कूल की छुट्टी के समय जाम के चलते स्कूली बच्चे बहुत परेशान होते है और घंटों जाम को समाप्त होने में लग जाता है और सुबह 8 बजे से घर से निकले स्कूली बच्चे देर शाम तक ही अपने घर पहुंच पाते है।

भरवारी कस्बे के रेलवे क्रासिंग और बस स्टॉप पर अधिकतर जाम लगता है,एक बार जाम लग गया तो घंटों नहीं समाप्त होता और स्कूल की छुट्टी के समय लगने वाला जाम तो बहुत ही भयावह हो जाता है और स्कूली बच्चे जाम के झाम में फंसकर परेशान होते है।

मंगलवार को पूरे दिन भर लगभग 6 घंटे तक रेलवे क्रासिंग पर जाम लगा रहा,वही बुधवार को बस स्टॉप पर लगा जाम दो घंटे में भी नहीं समाप्त हो पाया,बाइक,कार,स्कूल बस और पैदल चलने वाल इलाज और स्कूली बच्चे परेशान होते रहे।वही ट्रॉफी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने वाले जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से भागते दिखे और जाम की वजह से लोग परेशान।

इस संबंध में सीओ चायल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भरवारी कस्बे में यातायात व्यवस्था के लिए एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाही और गार्ड लगाए गए है,जिनकी जिम्मेदारी जाम को समाप्त कराने और वाहनों को एक तरफ लाइन से लगवाने की जिम्मेदारी होती है।यदि वह अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से नहीं कर रह है तो उनकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor