कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में हादसे को दावत दे रहा टूटा बिजली का खंभा,जिम्मेदार मूकदर्शक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में एक टूटा हुआ बिजली का लोगो का खंभा हादसे को दावत दे रहा है,टूटा हुआ बिजली का लोहे का खंभा बगल से गुजरी हाई बोल्टेज तार से भी टच कर रहा है,कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है,शिकायत के बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस टूटे हुए बिजली के खंभे को बदलने नहीं आया है,जिम्मेदार मूकदर्शक बने बैठे है।लोगो में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर पानी टंकी परिसर के बगल का है जहा रंजीत कुमार विश्वास के घर के बाहर लगा हुआ बिजली का लोहे का खंभा नीचे से बिल्कुल टूट गया है और एक तरफ से झुक गया है और हाई बोल्टेज करंट दौड़ रही तार से भी टच कर गया है,किसी भी समय बड़ा हादसा इससे घटित हो सकता है।मोहल्ले के रंजीत कुमार विश्वास,राजेश,अश्वनी कुमार वर्मा,अंकित ,लवकुश,संदीप सहित तमाम लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग और नगर पालिक से की,लेकिन कोई भी जिम्मेदार शिकायत को निस्तारित करने नहीं आया,जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
मोहल्ले के लोगो ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से बिजली का खंभा बदलवाने की अपील की है।