कौशाम्बी,
मंझनपुर चौराहा पर स्थित अंग्रेजी-बियर (कंपोजिट) व देशी शराब की दुकान के स्थान परिवर्तन के संबंध में हिन्दू जागरण मंच ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहा पर स्थित अंग्रेजी-बियर (कंपोजिट) व देशी शराब की दुकान के स्थान परिवर्तन के संबंध में हिन्दू जागरण मंच ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मंझनपुर चौराहा में ओसा रोड पर अंग्रेजी-बियर (कंपोजिट) व देशी शराब की दुकान खोली गई है। नई दुकान का स्थान परिवर्तन हुआ है। जहां अब नई दुकानें खोली गई है, उसके सामने नगर पालिका का सार्वजनिक पार्क व ओपेन जिम है। शाम को यहां महिलाएं अपने बच्चों के साथ घूमने आती हैं।
शराब की दुकान खुलने की वजह से लोग अपनी कार पार्क के सामने खड़ी करते हैं और वहीं बैठकर शराब पीते हैं। कुछ लोग तो पार्क में भी बैठकर शराब पीते हैं। देर रात तक झगड़ा करते हैं। नई दुकान खुलने के बाद से कई बार विवाद हो चुका है। महिलाओं से अभद्रता हो चुकी है। यहां पुलिस भी नहीं रहती है, जिसका नाजायज फायदा शराबी उठाते हैं।
एडीएम ने समस्या को जल्द निस्तारण करने का आश्वाशन दिया है।