किसानों पर आफत बनकर टूटी बेमौसम बरसात,गेहूं की खड़ी फसल और खेतों में काटकर रखी हुई खराब

कौशाम्बी,

किसानों पर आफत बनकर टूटी बेमौसम बरसात,गेहूं की खड़ी फसल और खेतों में काटकर रखी हुई खराब,

यूपी के कौशाम्बी जिले में इन दिनों हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है जहां अन्नदाता इस वक्त साल भर के खाने के लिए गेहूं घर लाने की सोच रहा था इस बारिश ने उसके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है तीन दिनों में हुई बारिश से किसान चिंतित हैं।

कौशाम्बी जिले में रविवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने गेहूं की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है, खेतों में पानी भर जाने के चलते जहां अब किसानों को फसल सड़ने व गेहूं काला पड़ जाने की चिंता सता रही है वही दूसरी तरफ जो खेतों में गेहूं खड़े थे, वह भी तेज हवाओं और बारिश के चलते पूरी तरह से गिर गए हैं, जिसके चलते कटाई मडाई तो प्रभावित हुई ही है खासा नुकसान भी देखने को मिल रहा है।

अचानक से तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश ने किसानों के सामने अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। किसानों का कहना है कि अगर अगले दो-तीन दिन ऐसा ही चला रहा तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे उनके पास खाने के भी लाले पड़ जाएंगे।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor