कौशाम्बी में नहीं रुक रहा ओवरलोड बालू का परिवहन,दो ओवरलोड बालू की ट्रक हाइवे पर पलटी,रास्ता बंद,आवागमन बाधित

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में नहीं रुक रहा ओवरलोड बालू का परिवहन,दो ओवरलोड बालू की ट्रक हाइवे पर पलटी,रास्ता बंद,आवागमन बाधित,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के सख्त आदेश एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी के सख्त निर्देश के बावजूद ओवरलोड बालू का परिवहन नहीं रुक रहा है,राम वन गमन मार्ग हाइवे पर दो ओवरलोड बालू की ट्रक मिट्टी धंसने से पलट गई ,ट्रक पलटने से राजपुर प्रयागराज का रास्ता बंद हो गया और आवागमन बाधित हो गया।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा के पास का है जहा ओवरलोड बालू की एक ट्रक सोमवार को धंस गई थी,जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया था,डिप्टी सीएम के आने के चलते किसी प्रकार से आवागमन शुरू किया गया था,वही मंगलवार की सुबह एक और ओवरलोड बालू का ट्रक पहली वाली ट्रक बगल में ही पलट गया,ट्रक में इतना अधिक बालू लोड था कि ट्रक के पलटते ही ट्रक की पूरी बॉडी ही टूटकर अलग हो गई और ट्रक के सभी चक्के ऊपर हो गए।

प्रयागराज राजपुर हाइवे पर आवागमन बाधित होने की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने तत्काल दूसरे तरफ का रास्ता खुलवाया और आवागमन को शुरू कराया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor