नगर पालिका भरवारी में पीएम आवास की रिपोर्ट लगाने के लिए कर्मचारियो और लेखपाल पर अवैध धन वसूली करने का आरोप,डीएम से हुई शिकायत

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में पीएम आवास की रिपोर्ट लगाने के लिए कर्मचारियो और लेखपाल पर अवैध धन वसूली करने का आरोप,डीएम से हुई शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में प्रधानमंत्री आवास की रिपोर्ट लगाने के नाम पर नगर पालिका के कर्मचारियों एवं स्थानीय लेखपाल पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा है,ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी के सामने प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है,डीएम ने तत्काल टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया है।

नगर पालिका भरवारी के वार्ड नं 2 राजा सुहेलदेव नगर, (परसरा, चन्दीपुर) में वरन समय में प्रधानमंत्री शहरी आवास की जांच राजस्व लेखपाल एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। आवास की जांच करने व रिपोर्ट लगाने के नाम पर उपरोक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा लाभार्थियों से अवैध धन उगाही की जा रही है। रूपये न पाने पर पात्र लाभार्थियों को भी अपात्र कर देने की धमकी दी जा रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के कर्मचारी एवं राजस्व लेखपाल छविराम सिह लोगो के घर घर जाकर रुपए की मांग कर रहे है,वही धमकी देते है कि 5-5 हजार रुपये दोगे तभी रिपोर्ट लगाउंगा नहीं तो अपात्र करके रिपोर्ट भेज दूंगा ,जिससे आवास लाभ प्राप्त करने से वंचित हो जाओगे।ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि अपात्र लोगों को रुपए लेकर पात्र घोषित कर दिया जाता है।

वही डीएम मधुसूदन हुल्गी ने ग्रामीणों की शिकायत को सुना और कहा कि अभी कोई भी पीएम आवास की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है,एक टीम गठित कर आप लोगों की जांच कराई जाएगी,किसी भी पात्र को आवास से वंचित नहीं किया जाएगा और कोई अपात्र आवास नहीं पाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor