ग्रामीण क्षेत्रों में नए संपर्क मार्ग बनाए जाने की सकिपा ने लोक निर्माण विभाग से की मांग

कौशाम्बी,

ग्रामीण क्षेत्रों में नए संपर्क मार्ग बनाए जाने की सकिपा ने लोक निर्माण विभाग से की मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में रविवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम खनवारी में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने ग्राम खनवारी से कमासिन माता मंदिर ग्राम गंभीरा पूर्व समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में नये संपर्क मार्ग बनाए जाने की जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग से मांग की।

बैठक में लोगों ने ग्राम खनवारी से कमासिन माता मंदिर ग्राम गंभीरा पूर्व, ग्राम बारातफरीक से उदहिन मंझनपुर नहर मार्ग, ग्राम तेरहरा से ग्राम मलाक पिजरी, ग्राम फैजलीपुर मजरा नारा से ग्राम महंदापुर, ग्राम भवनी का पुरवा मजरा ग्राम जुवरा से ग्राम केशवापुर मजरा मोंगरी कड़ा, ग्राम नादीन का पुरवा से गंभीरा पूर्व होकर उदहिन मंझनपुर नहर मार्ग, ग्राम चकिया मजरा ग्राम मलाक पिंजरी से उदहिन मंझनपुर नहर मार्ग, ग्राम कैनी से ग्राम तेजवापुर, ग्राम बेला (अचाकापुर) से ग्राम पितम्बरपुर नहर मार्ग, ग्राम तुलसीपुर से उदहिन मंझनपुर नहर मार्ग एवं ग्राम हिसामबाद से करारी माइनर नहर मार्ग तक नए समर्क मार्ग बनाए जाने की मांग की।

इस अवसर पार्टी नेता अजय सोनी ने लोगों से बताया कि मेरे द्वारा इस संबंध में कई बार जिला पंचायत में मांग की जा चुकी है, साथ ही पूर्व में कई बार मैंने सीडीओ एवं लोक निर्माण विभाग को लिखित मांगपत्र सौंपकर इन ग्रामीण क्षेत्रों में नए संपर्क मार्ग बनाए जाने हेतु आवाज उठाई है। इसी क्रम में पूर्व में ग्राम खनवारी से कमासिन माता मंदिर तक नया संपर्क मार्ग बनाए जाने की भी मांग की गई है।

इस अवसर पर अजय सोनी ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरवंश सिंह को फोन कर तत्काल सिराथू ब्लॉक के कई गांवो में नए संपर्क मार्ग बनाए जाने हेतु फोन पर वार्ता की। इसी क्रम में ग्राम खनवारी से कमासिन माता मंदिर ग्राम गंभीरा पूर्व तक नया संपर्क मार्ग बनाए जाने हेतु फोन पर विशेष आग्रह किया। जिसपर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरवंश सिंह ने जल्द ही सर्वे कराकर नये संपर्क मार्ग बनाए जाने की बात कही है। अजय सोनी ने इस मामले में जल्द ही पुन: लोक निर्माण विभाग में लिखित मांगपत्र दिए जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नए संपर्क मार्ग के निर्माण कराए जाने की बात कही है।

इस अवसर पर दशरथ लाल चौरसिया, राजू चौरसिया, सुरेश चौरसिया, संतोष चौरसिया, गया प्रसाद, राम नेवाज, उमाशंकर सिंह, सत्यम चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor