डीएम ने आमजन के सुगमतापूर्वक आवागमन के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश

कौशाम्बी:डीएम ने आमजन के सुगमतापूर्वक आवागमन के दृष्टिगत वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम डॉ. अमित पाल ने मंगलवार को नगर पंचायत सिराथू के वार्ड नं0-4 हौलीपर विद्यालय मार्ग में जल-जमाव की समस्या के समाधान के दृष्टिगत मौके का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मार्ग को ऊंचा करने के लिए नगर पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गया है।

डीएम ने तहसीलदार को मार्ग के पास ही अस्थायी तौर पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए, ताकि आमजन को आवागमन के लिए परेशानी का सामना न करना पड़ें। इसके साथ ही उन्होंने जल-जमाव की निकासी के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार अनन्त अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor