कौशाम्बी,
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की सुनी समस्यायें,समस्याओं को निस्तारित करने के दिये निर्देश,
यूपी राज्य महिला आयोग सदस्या ऊषारानी ने गुरुवार को पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा और महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई में कुल 16 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से सदस्या को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय तथा जनकल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया जाय।राज्य महिला आयोग की सदस्या ने विगत् जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की।