कौशाम्बी
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर में कानूनी सहायता हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी टोल फ्री नंबर – 1800-419-0234 एवम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी टोल फ्री नंबर -15100 जारी किया गया है।इसी क्रम में जिला विधिल सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत किसी भी विधिक राय एवम सहायता प्रदान करने के लिए जिले के दो पैनल अधिवक्ता को अधिकृत किया गया है।इन अधिवक्ताओं से जिले के आम जनमानस फोन के द्वारा विधिक राय एवम सहायता प्राप्त कर सकते है।
उपेंद्र शुक्ला अधिवक्ता- 9935708309
श्रीमती ममता कश्यप अधिवक्ता -9936295420
इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के ई-मेल आईडी- dlsaksb@gmail.com पर भी सहायता ले सकते है।