कौशाम्बी
जनपद का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए भारी फोर्स गैर जनपदों से मंगाई गई है। फतेहपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज से सिपाही, दरोगा, व इंस्पेक्टर बुलाए गए हैं। इनके अलावा पीएसी के जवान भी बुलाए गए हैं। पुलिसकर्मी आ चुके हैं। पुलिस लाइन में मंगलवार को एसपी अभिनंदन, एएसपी समर बहादुर सिंह ने पुलिसकर्मियों को चुनाव कैसे संपन्न कराना है, इसकी विधिवत जानकारी दी।
पुलिस टीम बुधवार को पोलिंग पार्टियों के साथ बूथों के लिए रवाना की जाएगी। बूथों के अलावा पुलिस की कई टीम भ्रमण करेगी। इनमें क्लस्टर व मोबाइल टीम होगी। दो-दो मिनट में यह टीमें एक बूथ से दूसरे बूथ पहुंचेगी। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर सभी टीमें बूथ पर पहुंचेगी। इसके अलावा सीओ व अन्य अधिकारी भी बूथ पर पहुंचेंगे। इसी तरह की उन्हें जानकारियां दी गई।