क्या हुआ जब युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर खाया जहर,युवती की हालत नाजुक

कौशाम्बी,

क्या हुआ जब युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर खाया जहर,युवती की हालत नाजुक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमी के प्रेम में पागल एक युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और प्रेमी के साथ रहने की जिद करने लगी,प्रेमी युवक परिजन उसे घर में आने नही दे रहे थे,तभी नाराज युवती ने प्रेमी के घर के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया,युवती के जहर खाने के बाद हालत बिगड़ती देख पड़ोसियों के कहने पर परिजन युवती को नजदीक के एक अस्‍पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने युवती की हालत नाजुक देख उसको प्रयागराज के स्‍वरूप रानी अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया।

कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का प्रेम-प्रसंग सैनी थाना क्षेत्र के चतुरीपुर गांव निवासी युवक से चल रहा था,पिछले दो साल से वह चोरी छिपे मिलते थे, गुरुवार को भी दोनों चोरी छिपे मिलने पहुंचे थे, इसकी जानकारी युवती के घर वालों को हो गई, घर वालों ने युवती को डांट लगाते हुए युवक से दोबारा न‍ मिलने की हिदायत दी,इससे नाराज होकर युवती सीधे प्रेमी के घर जा पहुंची, युवती को घर में देख प्रेमी युवक के घर वाले हंगामा करने लगे।

बताया जा रहा है कि युवक के घर वाले युवती को अपने साथ रखने को तैयार नहीं हुए,इस बात से परेशान युवती ने प्रेमी के घर के बाहर ही जहर खा लिया, थोड़ी ही देर में युवती की हालत बिगड़ने लगी, घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी गई,युवती के घर वालों ने उसे पास के एक अस्‍पताल में भर्ती किया ,जहां डॉक्टर ने युवती को प्रयागराज के एसआरएन अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया, युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

एसओ सैनी भुवनेश चौबे ने बताया कि प्रकरण के बारे में युवती पक्ष की तरफ से मौखिक जानकारी दी गई है। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया है,बाकी तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor